Thursday 29 June 2017

प्यार ही सबसे प्यारा धर्म है l

{*बूढा बाप समझा कि मुकद्दर संवर गया !*
*बेटे को डीग्री मिली और घर से निकल गया !!*}



दादी माँ बनाती थी रोटी
पहली गाय की,
आखरी कुत्ते की...........
.
हर सुबह सांड आ जाता था
दरवाज़े पर गुड़ की डली के लिए.........
.
कबूतर का चुग्गा
कीडियो(चीटियों) का आटा....

ग्यारस, अमावस, पूर्णिमा का सीधा
डाकौत का तेल
काली कुतिया के ब्याने पर तेल गुड़ का सीरा..........
सब कुछ निकल आता था
उस घर से ,
जिसमें विलासिता के नाम पर एक टेबल पंखा था........
आज सामान से भरे घर में
कुछ भी नहीं निकलता
सिवाय लड़ने के कर्कश आवाजों के.......
....
मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...
चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...
सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए....
छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं.....
आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे...
दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था.......
कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे.......
इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था.......
रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे...
पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था...
मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे...
अब शायद कुछ पा लिया है
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया!!!!

Whatsapp funny jokes

जिन्दगी एक जंग है,
जबतक बीवी संग है.😝.😜😜😜😄😄😄😄
सीता से प्यार किया तो राम बन गये
राधा से प्यार किया तो श्याम बन गये
😍😜जबरदस्ती प्यार किया तो आशाराम......बन गये. ,. और कीसी से प्यार नहीं किया तो बाबा रामदेव बन गए
 अकबर- बीरबल से।😵
वादा कर बीरबल कि तेरी शादी होगी तो।😛
.
तेरी 💁बीवी को kiss मैं करूँगा पहले ।.😘
.
बीरबल – बिलकुल हुजुर पर मेरी भी एक शर्त है ।
अकबर- क्या.??? शर्त है ।😁



बीरबल- मैं शादी आपकी बहन से करूँगा .।।
अकबर आज तक होश में नहीं आया😂😆😜
साला बीरबल से पंगा😣😏👌

Khatarnak Attitude dekho😀😀



एक मन्दिर के सामने 1 गाय ,1 गधा और 1 गधी घास खा रहे थे …
मन्दिर मे आने वाले
लोग गाय को हाथ लगाकर नमस्कार कर रहे थे …

यह देखकर गधी गधे से बोली: “सब गाय को ही हाथ लगाकर चले जाते है पर मुझे कोई हाथ
नहीं लगाता … ???”

गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल जो मेरे होते आपको हाथ लगाए…😝

student jokes

 😂😃😃😃 *टीचर:
जिसको सुनाई नहीँ देता उसको क्या कहेँगे* ?*
😃😃😃😃
शिष्य:
*कुछ भी कह दो साले को!
कौनसा सुनाई देता* है!

funny jokes

जाटनी जाट  के दिल पर अपना सिर रख कर बोली  -

I love you चौधरी.. 💞
.
.
.
.
.
.
जाट : परे न मरले,  बीड़ी तोड़ेगी।
💔

Wednesday 28 June 2017

Student jokes

टीचर : एक गरीब देश का 
नाम 
बताओ ।
कुनाल : पकिस्तान
टीचर : बेटा गरीब पूछा है 
भिखारी नहीं

Pati Patni funny jokes

😀😀😀😀😀
कोर्ट मे पप्पू तलाक के लिए गया...
पप्पू जज से बोला:- sir,
i'm not
happy with my wife...
😄
😜
तब पत्नी बोली:-कमीने, सारा
मोहल्ला खुश है...
😃 बस तेरे ही नखरे है।।।

Student jokes

टीचर: “हर सफल आदमी के पीछे 
एक औरत का हाथ होता है"। 
इस वाक्य से तुम क्या समझते हो ?
.
.
चिंटू: यही कि किताबों में 
टाइम वेस्ट करने से बेहतर है 
किसी लड़की के पीछे जाना। 
** टीचर बेहोश **
😜😳😳😭😂😜😝

Majedar jokes

छोटू : मम्मी आपने मुझे झूठ क्यों बोला। 😒
.
Mom : कब मेरे बाबू 😘
.
छोटू- आपने कहा था की मेरी छोटी बहन एक परी हँ। 😒
.
Mom : हा वो तो है । 😊
.
छोटू: तो फिर जब मेने उसे छत से निचे फैंका तो वो उडी क्यों नही।😒
.
Mom : रै कुत्ते , 
कित फेंक आया छोरी नै ? 😡 😜 😂 😂

Pati patni jokes

पति होटेल के रुम में से होटल मेनेजर को फोन करता है –
“प्लीज, जल्दी आओ, मेरी पत्नी से मेरा झगड़ा हुआ है, और वो बोल रही है कि, वो होटेल की खिड़की से कूद जायेगी…”
मेनेजर – “सोरी, सर पर ये आपका personal issue है ।”
पति – अबे साले, खिड़की नहीं खुल रही है । ये maintenance issue है

Tuesday 27 June 2017

majedar jokes

लड़कियो 👸 को Facebook 
-
पर 1000 Followers 👥 चाहिए
और Reality में एक कुत्ता 🐵 भी Follow 
.
.
करले तो मम्मी_मम्मी 😰 चिल्ला कर भागती है

Funny jokes

मुझे पहले से ही पता था...
.
.
LED का जमाना है, 
Tubelight कहाँ से चलेगी ।।।
😂😂😂😂😂

Majedar funny jokes

पप्पू अपनी माँ बाप के साथ होटल में खाना खाने गया ,
वहाँ एक आदमी सिगरेट पी रहा था ,
पप्पू -भाई साहब सिगरेट बाहर जाकर पियें ,
हमारे parents हमारे साथ हैं ,
आदमी – तो क्या हुआ ?
पप्पू – तो साले ,
मेरा भी मन कर रहा है पीने का
😜😃😂

Monday 26 June 2017

Majedar funny jokes

एक अमेरिका का वैज्ञानिक
भारत घूमने आया😛😍😎😎
.
उसने यहां
एक 🍛समोसा खाया😀
.
स्वादिष्ट लगा।😋
.
खाने के बाद वो एक 🍛समौसा अमेरिका
लेकर गया और वहां
जाकर अपने बॉस को दिखाकर बोला😍
.
सर ये 🍛समोसा है ,
उपर से तो मैदा का बना है पर
अंदर आलू कैसे भरा पता
नहीं?😍😌
.
उसकी बकवास सुनने के बाद बॉस
ने उसे जमाकर
एक 👋चांटा दिया😍😡😡
.
और अपने सूटकेस से एक जलेबी
निकालकर बोला😍
.
२०साल पहले में भारत गया था ।😛😁😬
.
ये 🍝जलेबी खाई थी ऊपर से मैदा
की है अंदर चीनी
कैसे घुसी आज तक पता
नहीं लगा पाया😬😡😜😂😂
.
और
तू साले यहाँ एक और समस्या
ले आया😛😍😂😂