Sunday 30 April 2017

suvichar

"जो इन्सान *खुद* के लिए जीता है... उसका एक दिन *"मरण"* होता है.....!
परन्तु
जो इन्सान *दूसरों* के
लिए जीता है~
उसका हमेशा *"स्मरण"* होता है....!"
🙏 Good Morning




👌👌👌👌

Friday 28 April 2017

suprabhat

🌹🌿🌹अनमोल मोती🌹🌿🌹
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है"
             "जिसको समस्या न हो"
                        "और"
   पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है,
        "जिसका कोई समाधान न हो...

मंजिल  चाहें  कितनी भी  ऊँची  क्यों न हो,  रास्ते  हमेशा  पैरों  के  नीचे  ही होते है।                                     
🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
       *नम्रता से बात करना*
    *हर एक का आदर करना*
        *शुक्रिया अदा करना*
                   *और*
             *माफी मॉगना*
       *ये गुण जिसके पास हैं*
                *वो सदा*
         *सबके करीब औऱ*
        *सबके लिये खास है*
  
                ¸.•*""*•.¸
                .........✍  
🌺🌻☘सुप्रभात ☘🌻🌺
    🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो।*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

suprabhat

-

      *🌹Morning Mantra🌹*

      *Money* says earn me..
      *Calender* says turn me..
      *Time* says plan me..
       *Future* says win me..
       *Beauty* says love me..
                   But,
        *GOD* simply says ,
        "Work hard and Trust me!!"

    *Good Morning have a Nice day.*
              🌹💐💐💐🌾

jokes of the day

एग्जाम के पहले संता ने
अंग्रेजी का एक निबंध याद
किया था….’MY FRIEND’
और एग्जाम में आया …..’MY
FATHER’
पर संता घबराया नहीं…
होशियारी दिखाई और याद
किए
हुए निबंध में “Friend” शब्द की जगह
“Father”
लिखकर आ गया…
जिस Examiner ने
उसकी कॉपी चेक की, वह आज
तक बेहोश है… !!
संता ने लिखा…
I AM A VERY FATHERLY PERSON.
I HAVE LOTS OF FATHERS.
SOME OF MY FATHERS ARE MALE
AND SOME ARE FEMALE.
MY MOTHER IS VERY CLOSE TO
MANY OF MY FATHERS.
My uncle is also my Father.
MY TRUE FATHER IS MY
NEIGHBOUR..
And I love all my Fathers.
b’coz
Har ek Father zaruri hota hai…!!
😆😆😆😆😆😆😆

jokes of the day

पूजा के समय
-
पत्नी ने पति से पूछा :-  सुनो जी
आपको आरती याद है न?
.
पति :-  हाँ ... वो पतली सी,
काली आँखों वाली सुन्दर सी, 402 में रहती है,
वही न? 😜😜
.

फिर पहले पति की "पूजा" हुई । सत्यनारायण भगवान बाद में पूजे गए! 😂🤣🤣

suvichar

⁠⁠⁠छोटी सी खूबसूरत लाईन :

       जब से परीक्षा वाली जिंदगी
                   पूरी हुई है,
         तब से जिंदगी की परीक्षा
                 शुरु हो गई है..
   आज मुझे एक नया अनुभव हुआ
               अपने मोबाइल से
       अपना ही नंबर लगाकर देखा,
                  आवाज आयी
The Number You Have Call
                  Is Busy.....
               फिर ध्यान आया
        किसी ने क्या खुब कहा है..
औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
      खुद से मिलने की सारी लाइने
                     व्यस्त है..
      कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
   हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है

     जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है
                       यहॉं,
        तुझे गिरना भी खुद है
    और संभलना भी खुद है.

Thursday 27 April 2017

Latest जोक 👍👍👍



अध्यापक - रमेश घर की परिभाषा बताओ ।😂

रमेश - जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...😂

जिन घरों में हवन होते हैं उन्हें "होम"कहते हैं...👍

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें "हवेली"कहते हैं...😂

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...और 👍

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है
उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...😂

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है
उन्हें  "बंगला" कहतेहैं।😂

अध्यापक अभी तक ( I C U ) से बाहर नही आयें हैं ।👍
😜😜😝😝😆😆😂😂

Life of the day

जानवर कौन ????
मधु एक बकरी थी,
जो कि माँ बनने वाली थी।
माँ बनने से पहले ही मधू ने भगवान् से दुआएं मांगने शुरू कर दी।
कि "हे भगवान् मुझे बेटी देना बेटा नही"।
पर किस्मत को ये मन्जूर ना था, मधू ने एक बकरे को जन्म दिया, उसे देखते ही मधू रोने लगी।
साथ की बकरियां मधू के रोने की वजह जानती थी, पर क्या कहती।
माँ चुप हो गई और अपने बच्चे को चाटने लगी।
दिन बीतते चले गए और माँ के दिल मे अपने बच्चे के लिए प्यार उमड़ता चला गया।
धीरे- धीरे माँ अपने बेटे में सारी दुनियाँ को भूल गई,
और भूल गई भविष्य की उस सच्चाई को जो एक दिन सच होनी थी।
मधू रोज अपने बच्चे को चाट कर दिन की शुरूआत करती,
और उसकी रात बच्चे से चिपक कर सो कर ही होती।
एक दिन बकरी के मालिक के घर बेटे ने जन्म लिया।
घर में आते मेहमानानो और पड़ोसियों की भीड़ देख मधू बकरी ने साथी बकरी से पूछा "बहन क्या हुआ आज बहुत भीड़ है इनके घर पर"
ये सुन साथी बकरी ने कहा की "अरे हमारे मालिक के घर बेटा हुआ है,
इसलिए चहल पहल है"
बकरी मालिक के लिए बहुत खुश हुई और उसके बेटे को बहुत दुआएं दी।
फिर मधू अपने बच्चे से चिपक कर सो गई।
मधू सो ही रही थी कि तभी उसके पास एक आदमी आया,
सारी बकरियां डर कर सिमट गई,
मधू ने भी अपने बच्चे को खुद से चिपका लिया।
तभी उस आदमी ने मधू के बेटे को पकड़ लिया और ले जाने लगा।
मधू बहुत चिल्लाई पर उसकी एक ना सुनी गई,
बच्चे को बकरियां जहाँ बंधी थी उसके सामने वाले कमरे में ले जाया गया।
बच्चा बहुत चिल्ला रहा था,
बुला रहा था अपनी माँ को , ...
मधू भी रस्सी को खोलने के लिए पूरे पूरे पाँव रगड़ दिए पर रस्सी ना खुली।
थोडी देर तक बच्चा चिल्लाया पर उसके बाद बच्चा चुप हो गया,
अब उसकी आवाज नही आ रही थी।
मधू जान चुकी थी कि उसके बच्चे के साथ क्या हुआ है,
पर वह फिर भी अपने बच्चे के लिए आँख बंद कर दुआएं मांगती रही।
पर अब देर हो चुकी थी बेटे का सर धड़ से अलग कर दिया गया था।
बेटे का सर मां के सामने पड़ा था, आज भी बेटे की नजर माँ की तरफ थी,
पर आज वह नजरे पथरा चुकी थी,
बेटे का मुंह आज भी खुला था,
पर उसके मुंह से आज माँ के लिए पुकार नही निकल रही थी,
बेटे का कटा सिर सामने पडा था माँ उसे आखरी बार चूम भी नही पा रही थी
इस वजह से एक आँख से दस दस आँसू बह रहे थे।
बेटे को काट कर उसे पका खा लिया गया।
और माँ देखती रह गई,
साथ में बैठी हर बकरियाँ इस घटना से अवगत थी पर कुछ कर भी क्या सकती थी।
दो माह बीत चुके थे मधू बेटे के जाने के गम में पहले से आधी हो चुकी थी,
कि तभी एक दिन मालिक अपने बेटे को खिलाते हुए बकरियों के सामने आया,
ये देख एक बकरी बोली "ये है वो बच्चा जिसके होने पर तेरे बच्चे को काटा गया"
मधू आँखों में आँसू भरे अपने बच्चे की याद में खोई उस मालिक के बच्चे को देखने लगी
वह बकरी फिर बोली "देख कितना खुश है, अपने बालक को खिला कर, पर कभी ये नही सोचता कि
हमें भी हमारे बालक प्राण प्रिय होते है, मैं तो कहूं ..जैसे हम अपने बच्चो के वियोग में तड़प कर जीते है
वैसे ही ये भी जिए, इसका पुत्र भी मरे"
ये सुनते ही मधू उस बकरी पर चिल्लाई .. और कहा
"उस बेगुनाह बालक ने क्या बिगाड़ा है, जो उसे मारने की कहती हो ,
वो तो अभी धरा पर आया है,
ऐसा ना कहो भगवान् उसे लम्बी उम्र दे,
क्योंकि एक बालक के मरने से जो पीड़ा होती है मैं उससे अवगत हूँ, मैं नही चाहती जो पीड़ा मुझे हो रही है ..
वो किसी और को हो .... ये सुनकर साथी बकरी बोली ..कैसी है तू ❓❓
उसने तेरे बालक को मारा और तू फिर भी उसी के बालक को दुआ दे रही है।"
मधू हँसी और कहा "हाँ, क्योकि मेरा दिल एक जानवर का है इंसान का नही।
( कई बार सच समझ नही आता कि .. जानवर असल में है कौन)

Love time

पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे, 
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपने ने मारा था 💔💔💔💔💔💔💔

Wife husband joke

बीवी सुबह - सुबह उठकर सीधे मेक अप करने लगी, शोहर की आँख खुली...
पागल हो गयी है क्या, सुबह - सुबह मेक अप करने लगी है !
बीवी - चुप रहो, मेने अपने फ़ोन में चेहरा देख कर खुलने वाला लॉक लगाया था, और अब फ़ोन मुझे पहचान नहीं रहा है ।
😂😤😞😳😷😭

suvichar

💤💫 *बहुत सुन्दर सन्देश* 💫💤

*एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हें बुरा नहीं लगता ??*
🌺🌾🍁🍂🍃💐
*मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :*
*इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं !!*
🌾🍁🍂🍃🌷🌸🌻
*कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नहीं ....*✍
🌹 🌹 🌹

jokes of the day

Boy - लडकियां ससुराल जाते समय.. रोती क्यों है ?
Girl - अगर तुझे कोई..
घर से दूर.. ले जाके 
झाडू पौंछा कराये , झूठे बर्तन साफ कराये , 
तो.. तु क्या नाचेगा ??
😂😂"🤒🤒😜😜😇😇

Wednesday 26 April 2017

Time for love

पहले तराशा कांच सा, उसने मेरा वुजुद.
फिर शहर भर के हाथ में पत्थर थमा दिये

suprabhat

सम्बन्ध को जोड़ना
एक कला है,  लेकिन
"सम्बन्ध को निभाना"
एक साधना है 
ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं...
"ईश्वर" और अपनी "अंतरआत्मा"
और हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते...!
 Good morning friends
** Radhe Radhe **

Tuesday 25 April 2017

Suvichar

बटुए को कहाँ मालूम
पैसे उधार के हैं...
वो तो बस फूला ही रहता है
अपने गुमान में...
ठीक यह ही हाल हमारा है
साँसे उस प्रभु की उधार दी हुई है।
पर ना जाने गुमान किस बात पर है। हरी ऊँ

Suprabhat

🌻🌿🌾🌺🌷🌿🌾🍁🍀🌾🌿🌴
*पंछी अपने पैरो के कारण*
*जाल में फँसते हैं,*
*परन्तु इंसान अपनी जुबान*
*के कारण*।
*ऊँचा उठने के लिए पंखों की*
*ज़रुरत केवल पक्षियों को ही*
*पड़ती है..*
*मनुष्य तो जितना विनम्रता से*
*झुकता है*
*उतना ही ऊपर उठता है*।।

🌾🌿🌾🌿 *शुभ प्रभातम्* 🌾🌿🌾🌿आपका दिन मंगलमय हो💐🌞💐
🙏🏻जय श्री राम🙏🏻

santa banta jikes

संता बंता से : यार संता तुझे अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं?
बंता संता से : हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं.
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले - ले काट ले, लव मैरिज हैं.
😜😜😝😝😂😂😂😂😂😂