Thursday 5 April 2018

ऐसे झगड़े प्यार को परवान चढ़ाते हैं, कि नहीं!

कल दोनों में झगड़ा हुआ था...
आज मैंने पूछा -- "सुलह-समझौता हुआ कि नहीं?
बोली-- "नहीं...."
मैंने कहा-- "ठीक है, दो-तीन दिन तक भाव मत देना."
वो मुस्काई और मेरी तरफ ऐसे देखी जैसे कह रही हो कि बाप रे, इतने दिन?
(ऐसे झगड़े प्यार को परवान चढ़ाते हैं, कि नहीं!)

0 comments:

Post a Comment