Thursday 31 August 2017

​नया Whatsapp आरती​ भीगी भीगी सडको पे में

​नया  Whatsapp  आरती​

भीगी भीगी सडको पे में  
​NET​  का इंतेजार करू
धीरे धीरे  ​MOBILE​    को 
​INTERNET​  के ही नाम करू 

खुद को मै यु खो दू,
के  ​GOOGLE​  पे भी ना मिलु 
होले होले जिंदगी को
अब  ​WHATSAPP​  के हवाले करू

​Whatsapp  रे रे​
​Whatsapp  रे रे​
तू मेरा  ​TIME PASS​  हुआ रे

😂😂😂😂

Wednesday 30 August 2017

काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता

Good night 2all my friends. .
काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।

Monday 28 August 2017

5 year old son.....after reading story of a king...

5 year old son.....after reading story of a king.....

Son:......Mom, I also want 3 wives.....one will cook, one will sing, one will bathe me.......

Mom:....And which one will put you to sleep

Son:..No mom, i will still sleep with you....Mom's eyes filled up with tears ... God bless you son

Mom:...but who will sleep with your  3 wives

Son:....Let them sleep with daddy...

Daddy's eyes filled up with tears... God bless you son !
😂

Friday 25 August 2017

यकीन ए फरेब से रूबरू हो जाता हूं।।

अक्सर परवाह दुसरो की कर।।
खुद बेपरवाह हो जाता हूं
नादां है दिल मेरा जो यकीन कर
यकीन ए फरेब से रूबरू हो जाता हूं।।
आज लफ्ज़ नही बयां करने को
बस एक यकीन और फरेब में ही गुम हो जाता हूं

साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था...

साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था...

प्रोफेसर ने 1 चूहे के लिए एक तरफ केक और दूसरी तरफ चुहिया रख दी...

चूहा फ़ौरन केक कि तरफ लपका

दूसरी बार केक को बदल के रोटी रखी...

चूहा रोटी कि तरफ लपका

कई बार फ़ूड-आइटम्स बदले मगर चूहा हर बार फ़ूड कि तरफ भागा.

प्रोफेसर: so students, its proved कि hunger is bigger need than love.....

इतने में लास्ट बेंच से रणछोर दास छांचड़ बोला: सर, 1 बार चुहिया बदल के भी देख लो, हो सकता है वो उसकी "बीवी" हो...

😆😂😂😂
👌BEST MSG OF THE WEEK👌

Thursday 24 August 2017

तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम 😵 😍

बस इतना ही कहा था मैंने कि, 
😯😀
तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम 😵
😍
और उसने पानी का पाइप मुंह में डालकर मोटर चला दी!
.
मरते मरते बचा हू😔😀😍😂😄😜
डायन कहि की😜😜😜

बैंक में पैसे जमा करवाने गया

👲pappu-: बैंक में
पैसे जमा करवाने गया।
.
👮कैशियर :आपके सभी नोट नकली हैं। 😒😒
.
👲pappu :तुम्हें क्या फर्क पड़ता है? जमा तो मेरे अकाउंट में हो रहे हैं न।
😃😃😃😃😃😃😃😃😃

Wednesday 23 August 2017

मारवाडी की प्रेम कहानी,

मारवाडी की प्रेम कहानी,
दो प्रेमी आँखों में आँखें डाल कर बूंदी-भुजिया खा रहे थे।
लड़की शरमा के :
" यूँ घुर घुर ने कांई देख रिया हौ थे "
लड़का :
थोड़ो थोड़ो खा मंगती, मुट्ठो भर भर कांई फाका मारे" "

एक छोरी को प्रपोज करते हुए:

एक छोरा
एक छोरी को
प्रपोज करते हुए:
I LOVE YOU.
छोरी : तमीज से बात करो
छोरा : ओम मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड ध्वज्:
मंगलम पुण्डरिकाक्षाय with Due respect I Beg To
say That " I Love You"
देवी जी ,
offer ग्रहण करें , स्वाहा

Tuesday 22 August 2017

आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते

😋😋😋😋😜😋😋😋😋
पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते
ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने
लगे ।
पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं..
😅😅😅😅😇😅😅😅😅

Sunday 20 August 2017

sivichar

👌👌👌👌🌹
*गुजरी हुई जिंदगी को*
                     *कभी याद ना कर*
*तकदीर में जो लिखा है*
                      *उसकी फरियाद ना कर* *जो होगा वो होकर रहेगा*
   *तु कल की फिकर में*
                        *अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर.*
*हंस मरते हुए भी गाता है और*
                    *मोर नाचते हुए भी रोता है.*
    *ये जिंदगी का फंडा है*
*दुखो वाली रात नींद नहीं आती*
            *" और " खुशी वाली रात कौन सोता है*
       🙏Good Morning🌹

Saturday 19 August 2017

मरीज डाक्टर के पास गया डाक्टर ने पूछा

मरीज डाक्टर के पास गया

डाक्टर ने पूछा
कौन सा group है आपका
.
.
मरीज:   नादान परिंदे 😎
.
.
डाक्टर : Blood group पूछ रहा हूँ
व्हाटस अप की औलाद... 😡

किसीने एक शादी शुदा आदमी से पुछा

😜😜😝😝
किसीने एक शादी शुदा आदमी से पुछा
"आप शादी से पहले क्या करते थे?"

उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला
"जो मेरा मन करता था" 😂😂

ताकि लोगों को लगे कि वो शादीशुदा हैं.

औरतें शादी के बाद मंगलसूत्र और गहने पहनती हैं ताकि लोगों को
लगे कि वो शादीशुदा हैं...

आदमियों का क्या है,
थोबडे से ही पता चल जाता है...!!
😥😥😥

अच्छे-खासे आदमी की भूख मर जाती है ....

अच्छे-खासे आदमी की भूख मर जाती है ....

जब बीवी कहती है :-
"खाना खा लो..
फिर कुछ बात करनी है!!"

😂😂😀😀😃😃

पत्नी-- आप बहुत भोले

पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔

वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही

वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी, पत्नी की नहीं हो सकती ?
🤔🤔
...
🤔🤔🤔🤔
.
*गलती ..!!*😆😆😂😂
😡😡

शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए

👌😂😂😂😜

शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए

क्योंकि

शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती हैं

😂😂😂😂

आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें

ग़म का बादल जो छाए, तो हम मुस्कराते रहें
अपनी आँखों में आशाओं के दीप जलाते रहें
आज बिगड़े तो कल फिर बने, आज रूठे तो कल फिर मने
वक़्त भी जैसे इक मीत है
ज़िन्दगी की यही रीत...

Friday 18 August 2017

केले खानें से हड्डी मजबूत

कैसी माया है...

केले खानें से हड्डी मजबूत
होती है ।

और

केले के छिलके पर पैर
रखने से टूट जाती है ।

😂😜😛😝

सब प्रभु की माया है!!
:😜😝😜

संता - हम दोनों का रिश्ता कैसा है।

संता - हम दोनों का रिश्ता कैसा है।

बंता - बेसन और पकौड़े जैसा ।

संता- वो कैसे

बंता - जब बेसन santa है तब पकौड़ा banta है ।😜😜😜😜

विध्यार्थि - पढ़ाई वो करते है..

टीचर - पढ़ाई कर लो वरना कोई तुम्हे नौकरी नहि देगा

विध्यार्थि - पढ़ाई वो करते है... जिन्हे नौकरी चहिये हम तो नौकरी देंगे...
😂😂😂
दे दे थप्पड़....

मैं तुम्हारी जान ले लूँगी,,,,,,,,,,,इसका

टीचर:मैं तुम्हारी जान ले लूँगी,,,,,,,,,,,इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो,,,,,,,,,
,
,
,
,
,
,
,
,पप्पू:अंग्रेजी को मार गोली तू पहले हाथ तो लगा के दिखा।।।।।।😜😜😂😂😂

Thursday 17 August 2017

नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का

😋😋😋😋😋😋
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।

डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा :–

हे प्रभु,
मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए. . .😂😂😂

नामुमकिन को मुमकिन करो।

*"Impossible"* को
गौर से देखो , वो खुद कहता है
*""I m Possible""*
बस, देखने का नजरिया बदल दो और
नामुमकिन को मुमकिन करो। 
"उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,
"नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
*Be positive...Be Happy*
*Believe in yourself*

लड़की भागने की धमकी दे तो माँ बाप को क्या करना चाहिए।

😂😂
जब लड़की भागने की धमकी दे तो माँ बाप को क्या करना चाहिए।
😌😌😌😌
Ans:- उसका मुण्डन करवा दो 5_6-महीने तक भागना तो क्या घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली😝😝😝  😝😝                                        ☝                    😜😂😂               एक ही भेजूँगा मगर तहलका मचा दूँगा😀😀😀😀

स्वयंम तक सीमित मत रहिये । सामाजिक बनिये...

एक चूहा एक व्यापारी के घर में बिल बना कर रहता था।
एक दिन चूहे ने देखा कि उस व्यापारी और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।
उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी।
ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।
कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?
निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया।
मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।
हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।
उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई, जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था।
अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस व्यापारी की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।
तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने वैद्य को बुलवाया। वैद्य ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी।
कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।
खबर सुनकर उस व्यापारी के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन मुर्गे को काटा गया।
कुछ दिनों बाद उस व्यापारी की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो बकरे को काटा गया।
चूहा अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….।
अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।
समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है।
*_अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयंम तक सीमित मत रहिये । सामाजिक बनिये...

Wednesday 16 August 2017

दिल की बाते आप से छुपी कब है

मेरी चाहते आप से अलग कब है 
दिल की बाते आप से छुपी कब है 
आप साथ रहो दिल में धरकन की तरह 
फिर ज़िन्दगी को सासोँ की ज़रूरत कब है

Monday 14 August 2017

Happy independence day friends....

Happy independence day friends....it's not a special post but a general post on the special day so that not everyone but atleast some people will definitely think over it...I think we as an indian must make a commitment towards india on d personal basis....like if he or she is intrested in making india clean ,they must commit to it and should try hard for it.....if the issue is literacy whether general literate or digitally literate...they must try by educating anybody in their surrounding....for ex: u can make ur parents digitally literate...then ur neighbours and so on....select any issue in which u r intrested to resolve and make a commitment to india....this is my earnest request to those who have read my post genuinely.....(aasan bhasa me bat ye hai dosto ki like, comment ya Share karo na karo but ek commitment jarur karo desh k liye).....educate people,educate urself..help people,help urself....JAI HIND...

अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते

इन आंखो मे आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते,
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा,
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते।


काश खुशियों की कोई दुकान होती

“काश खुशियों की कोई दुकान होती
हमें भी उसकी पहचान होती
भर देते आपकी जिन्‍दगी को खुशियों से
किमत चाहे उसकी हमारी जान होती ”

मेरा मुहँ मत खुलवाओ

एक भारतरत्न उन बीवियों के लियें भी होना चाहिए

जो 300 शब्द प्रतिमिनट बोलने के बाद कहती हैं कि:

“”मेरा मुहँ मत खुलवाओ””

HAPPY JANMASHTAMI

यशोमति Mom से,
Talking नंदलाला,
राधा Q Fair,
I m Q काला,
बोली Smiling मईया
Listen मेरे लाला,
.... वो City की item,
तु Village का ग्वाला,
That's why U काला.....

बिल्कुल NEW है  ye Vala..
😜😆😆
HAPPY JANMASHTAMI
in advance

Saturday 12 August 2017

जब मैं तेरे पास, और तु मेरे पास है..

शाम भी खास है, वक़्त भी खास है,
तुझको भी एहसास है, तो मुझको भी एहसास है,
इससे जयादा मुझे और क्या चाहिए,
जब मैं तेरे पास, और तु मेरे पास है..

जंगली जड़ी बूटी सा हूँ मैं दोस्तो

जंगली जड़ी बूटी सा हूँ मैं दोस्तो,
किसी को ज़हर तो किसी को,
दवा सा लगता हूँ...

जिसे हमारा प्यार मिले शायद ही

बेपनाह मोहब्बत की भी क्या हद होती है
जिसे हमारा प्यार मिले शायद ही किसी की किस्मत होती है

Wednesday 9 August 2017

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी ।

शहर की महिला - "Huggies" नही है ?

गांव की महिला- नहीं दीदी सिर्फ मूतिस है  ।
😝😝😝😝😝😝😝😝AAS

मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है! मैं भी

पप्पु : पाँच सों रूपये दे दो!
.
पापा: क्या करोगे?
.
पप्पु : मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है! मैं भी खुलवाऊंगा!
.
#पापा: कहाँ पर?
.
.
#पप्पु : #सिगरेट की दुकान पर!
दे चप्पल दे #चप्पल :v😜😜😝😝😛😛😃😃😂😂😂😂😂

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी |

👰🏻एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी |
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
एक👨‍💼 नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं ,

आज दिन में कैसे निकल आया ?

लडकी बोली - अरे उल्लू तो रात को बोलता था ,

आज दिन में कैसे बोल रहा हैं |

-😂😂😂😂😂😂😂😂

अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस ?!!

दरवाजा खोलते ही...

लड़की:- परसों मेरी शादी है.. अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस ?!!

लड़का:- टेंट लगाने का और केटरिंग का आर्डर हमको ही मिला है !!
काम धंधा भी छोड़ दें क्या?😎
😂😂😂😂

Tuesday 8 August 2017

आंधेरो में जो भटक रहे हो तो क्या करू

चलो माना तुमने वफाओ के, मेरे सब निशान मिटा दिए ,
मगर इसका मुझको यकीं नहीं, मेरे खत भी तुमने जला दिए !!
सबे जिंदगी के आंधेरो में जो भटक रहे हो तो क्या करू,
जो चिराग मैंने जलाये थे वो चिराग तुमने बुझा दिए !!

Sunday 6 August 2017

I killed the guy who told me

HR - There is a 2 years gap on your CV!
Candidate - I was in jail
HR - Why?
Candidate:- I killed the guy who told me : "we'll call you back"
HR :- Welcome on board, you have the Job
😂😂😂

Saturday 5 August 2017

हम सब बिछड़ते चले गए

तिनका तिनका तूफानों में बिखरते चले गए
तन्हाई कि गहराइयों में उतरते चले गए
उड़ते थे जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम
1-1 करके हम सब बिछड़ते चले गए

उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;

"हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

Thursday 3 August 2017

महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…

एक होनहार महिला पहलीबार स्कुटी चलाकर पेट्रोल पम्प पर गई…
भईया । पेट्रोल कितने रूपये लीटर है
.
मैडम 73.74 रूपये
.
ठीक ठाक लगा लो , बगल वाला तो 65.71 रुपये लीटर दे रहा है ?
घोर सन्नाटा
(ओ मेडम, बाजू में डीजल की मशीन हे. )
😂😂

Wednesday 2 August 2017

ये बारिश भी ...# जिओ #...

लगता है.......

ये बारिश भी ...#  जिओ   #...  

इस्तेमाल करता है

रोज _1_GB__बरसता है.......

और वो भी___4__G_____स्पीड मे       ........

😁😁😁😁😁😁😁😁

Tuesday 1 August 2017

राजू नाम का एक बिहारी लड़का ||

👉🏼🚶🏻राजू नाम का एक बिहारी लड़का ||

इंगलिश सीखने के लिये
इंगलैंड गया ।
कुछ महीने #इंगलिश सीखने के बाद वो वापस
#बिहार आ गया
:
:
:
#कुछ दिन बाद, राजू को एक फोन आया ......


#काये रजुआ, का हाल बा ????

#राजू :- #who are #you ?????
#Caller :- का रजुवा # नाही... पहचानथव    का बे,

#हम
#जेम्स #पीटरसन बोल रहें हैं #इंगलैंड से,

तौहार
#अंग्रेजी के मास्टरवा भूल गये का बे ।
🤣🚶🏻😂

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे

"अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये ...

"दूध क्यों उफन जाता है ?🥛🥛
पानी क्यों बह जाता है ? 💧💧
सब्जी क्यों जल जाती है ?" 🍆🌶🥕

बीरबल ने जवाब दिया .....

"व्हाटसअप चालू होने की वजह से"..." -
😜😜😜😜😀😀

पोते ने अपनी मां से पूछा

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा
....
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं ?

मां : बेटा ये
फाइनल ईयर की
तैयारी कर रही हैं...
😜😜😜😜

वही सच्चा दोस्त है जो

वही सच्चा दोस्त है जो शराब पीके उलटी होनेपर, पीठ थपथपाए, कुल्ला करने को पानी दे,

और पूछे "अगर फ्रेश महसूस हो रहा हो तो 1 छोटा बना दूँ"
.
.
.
.
.
बाकी सब मतलबी हैं!!!

😂😝🍷🍻

हम तुम एक दूजे में खो जाए।।

बेहतर तो ये हो जाये हम तुम एक दूजे में खो जाए।।
वक़्त की फिर परवाह ही क्या जब दो जिस्म एक जान हो जाए।।