Sunday 11 November 2018

आज का सत्य

आज का सत्य
🌀नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से
 आती है..!!...
_______________________

🌀पहले लोग ‘बेटा‘ के लिये तरसते थे.. और आजकल डेटा के लिये !
____________________

🌀आज की सबसे बड़ी दुविधा.....मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार, और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल जिम्मेदार....
__________________

🌀" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
____________________

🌀कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
__________________

🌀 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2% हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे हो  "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न ! सब ठीक हो जायेगा।😳😳😳
________________________

🌀कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं जैस ISI की सारी गुप्त फाइलें उनके फ़ोन में ही पड़ी हो।😉😜😜😜
____________________

🌀गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के यहाँ छुट जाए तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे अपनी भोली-भाली गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
______________________
😆😆😆😆😆😂😂😜

इस मैसेज को अपने किसी भी व्हाट्स एप्प ग्रुप में भेजिए और देखिये लाल रंग वाला दिल कैसे एक स्थान आगे बढ़ जाता है।
®®®®®®®❤®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®®

Monday 18 June 2018

बरसात का मौसम कभी आया न था

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था

Thursday 5 April 2018

ऐसे झगड़े प्यार को परवान चढ़ाते हैं, कि नहीं!

कल दोनों में झगड़ा हुआ था...
आज मैंने पूछा -- "सुलह-समझौता हुआ कि नहीं?
बोली-- "नहीं...."
मैंने कहा-- "ठीक है, दो-तीन दिन तक भाव मत देना."
वो मुस्काई और मेरी तरफ ऐसे देखी जैसे कह रही हो कि बाप रे, इतने दिन?
(ऐसे झगड़े प्यार को परवान चढ़ाते हैं, कि नहीं!)

Friday 30 March 2018

जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम

तिनका तिनका तूफानों में बिखरते चले गए
तन्हाई कि गहराइयों में उतरते चले गए
उड़ते थे जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम
1 - 1 करके हम सब बिछड़ते चले गए

सुप्रभात!

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो;
कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो;
100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो;
बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो।
सुप्रभात!

एक महिला को 🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।

✂✂✂✂✂✂✂✂
👩एक महिला को
🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।
👌वह अकेली ही
💝नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
🎁वहां कंपनी ने उसे
⛺रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
😅महिला ने सोचा कि
👨अपने पति को सूचना दे दूं
🎄ताकि उन्हें चिंता न हो,
🎄उसने पति के लिए मोबाइल में
🎄एसएमएस लिखा
🎄परन्तु गलती से
🎄गलत नंबर पर भेज दिया।
🎄जिस आदमी को
🎄वह एसएमएस मिला
🎄उसकी पत्नी गुजर गई थी
🎄और वह अभी-अभी
🎄अंतिम संस्कार करके लौटा था।
🎄एसएमएस पढ़ते ही
🎄वह आदमी बेहोश हो गया और
🎄उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
🎄एसएमएस में लिखा था -
🎄मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
🎄और यहां रहने के लिए
👍अच्छी जगह भी मिल गई है.....
✋आप बिलकुल चिंता मत करना
🌞बस 1-2 दो दिन में ही
😋आपको भी बुला लूंगी।
👩आपकी पत्नी

Tuesday 13 February 2018

मन मैं मोदी जी के शब्द आये कि ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा 😐😂😂🙏

कुछ दिन पूर्व बस में दिल्ली से देहरादून सफर कर रहा था।
.
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।

थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।

लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।

तो

उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था, 
इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
.
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...

मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला
और..

चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.

और मन मैं मोदी जी के शब्द आये कि
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा
 😐😂😂🙏

नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी !!👋🏻🤣😀😊👌

भक्त -  बाबा पढ़ा-लिखा हूं पर, नौकरी नहीं मिलती, क्या करूं...??

बाबा -*  कहां तक पढ़े हो...?

भक्त -  बाबा मैने BA किया है

बाबा -*  एक बार और BA कर लो...!!

भक्त -  उससे क्या होगा बाबा ?

बाबा - BABA बन जाओगे....!!

नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी !!👋🏻🤣😀😊👌

पकौड़ा अगर यू ही मशहूर होता रहा तो ...

पकौड़ा
अगर यू ही मशहूर होता रहा तो ...

...

समोसा
आरक्षण की मांग कर बैठेगा।🤪
😜..

औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?

Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।

कल से आशिक़ो के नवरात्रे शुरू हो रहे है।

कल से आशिक़ो के नवरात्रे शुरू हो रहे है।
वैलंटाइन वीक आशिको के नवरात्र होते है।

पहले दिन देवी को गुलाब पुष्प अर्पित करते है (रोज डे) 😂

दूसरे दिन देवी से मिन्नतें मानेंगे (प्रपोज डे)  😂

तीसरे दिन देवी को चॉक्लेट का भोग लगाएंगे (चॉक्लेट डे ) 😂

चौथे दिन देवी को भालू की बलि दी जायेगी (टेडी डे) 😂

पांचवे दिन देवी को अरदासे लगाई जाएंगी (प्रॉमिस डे) 😂


छठे दिन देवी का परसाद मिलेगा (किस डे) 😂

सातवे दिन देवी के साथ जगराता करेंगे (वैलेंटाइन डे) 😂

ये सब शादी के पहले के चोंचले है

Rose Day
Propose Day
Chocolate Day
Teddy Day
Promise Day
Kiss Day
Hug Day
VALENTINES DAY

ये सब शादी के पहले के चोंचले है
.
.
.
.
शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन  दे
चाय  दे
रुमाल दे
कंबल दे
सोने दे
मुझे जीने दे 😂😂🤣🤣