Friday 30 March 2018

जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम

तिनका तिनका तूफानों में बिखरते चले गए
तन्हाई कि गहराइयों में उतरते चले गए
उड़ते थे जिन दोस्तो के सहारे आसमानों में हम
1 - 1 करके हम सब बिछड़ते चले गए

सुप्रभात!

आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो;
कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘रोज’ हो;
100 पल ख़ुशी हज़ार पल ‘मौज़’ हो;
बस ऐसा ही दिन आपका हर ‘रोज़’ हो।
सुप्रभात!

एक महिला को 🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।

✂✂✂✂✂✂✂✂
👩एक महिला को
🏬 मुंबई में नौकरी मिल गई।
👌वह अकेली ही
💝नौकरी ज्वाइन करने पहुंची,
🎁वहां कंपनी ने उसे
⛺रहने के लिए एक फ्लैट भी दे दिया।
😅महिला ने सोचा कि
👨अपने पति को सूचना दे दूं
🎄ताकि उन्हें चिंता न हो,
🎄उसने पति के लिए मोबाइल में
🎄एसएमएस लिखा
🎄परन्तु गलती से
🎄गलत नंबर पर भेज दिया।
🎄जिस आदमी को
🎄वह एसएमएस मिला
🎄उसकी पत्नी गुजर गई थी
🎄और वह अभी-अभी
🎄अंतिम संस्कार करके लौटा था।
🎄एसएमएस पढ़ते ही
🎄वह आदमी बेहोश हो गया और
🎄उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
🎄एसएमएस में लिखा था -
🎄मैं सही-सलामत पहुंच गई हूं
🎄और यहां रहने के लिए
👍अच्छी जगह भी मिल गई है.....
✋आप बिलकुल चिंता मत करना
🌞बस 1-2 दो दिन में ही
😋आपको भी बुला लूंगी।
👩आपकी पत्नी