Tuesday 13 February 2018

मन मैं मोदी जी के शब्द आये कि ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा 😐😂😂🙏

कुछ दिन पूर्व बस में दिल्ली से देहरादून सफर कर रहा था।
.
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।

थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।

लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।

तो

उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था, 
इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
.
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा...

मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला
और..

चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
.

और मन मैं मोदी जी के शब्द आये कि
ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा
 😐😂😂🙏

नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी !!👋🏻🤣😀😊👌

भक्त -  बाबा पढ़ा-लिखा हूं पर, नौकरी नहीं मिलती, क्या करूं...??

बाबा -*  कहां तक पढ़े हो...?

भक्त -  बाबा मैने BA किया है

बाबा -*  एक बार और BA कर लो...!!

भक्त -  उससे क्या होगा बाबा ?

बाबा - BABA बन जाओगे....!!

नौकरी की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी !!👋🏻🤣😀😊👌

पकौड़ा अगर यू ही मशहूर होता रहा तो ...

पकौड़ा
अगर यू ही मशहूर होता रहा तो ...

...

समोसा
आरक्षण की मांग कर बैठेगा।🤪
😜..

औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?

Q:- औरतें मांग क्यूं भरती हैं ?
Ans:- औरतें मांग इसलिए भरती हैं ताकी लोगों को पता चल जाए की इस प्लाट की रजिस्टी हो चुकी है l
Q:- पुरूष मांग क्यूं नहीं भरता हैं ?
Ans:- पुरुषकभी मांग नहीं भरता क्योंकि ये तो गोचरभूमि है इसकी रजिस्टी नही हो सकती।
Q:- शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय जब दुल्हनऔर उसके साथ मे तीन चार और लडकियां आती है उसका क्या तात्पर्य है ?
Ans:- उसका तात्पर्य है कि जिस प्लाट की रजिस्टी हो रही होती हैं उस नक्शे में आसपास खाली प्लाट दिखाने पड़ते है, इसमे भी एक समस्या है कि कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है और कुछ पर अवैध कब्जा चल रहा होता हैं।

कल से आशिक़ो के नवरात्रे शुरू हो रहे है।

कल से आशिक़ो के नवरात्रे शुरू हो रहे है।
वैलंटाइन वीक आशिको के नवरात्र होते है।

पहले दिन देवी को गुलाब पुष्प अर्पित करते है (रोज डे) 😂

दूसरे दिन देवी से मिन्नतें मानेंगे (प्रपोज डे)  😂

तीसरे दिन देवी को चॉक्लेट का भोग लगाएंगे (चॉक्लेट डे ) 😂

चौथे दिन देवी को भालू की बलि दी जायेगी (टेडी डे) 😂

पांचवे दिन देवी को अरदासे लगाई जाएंगी (प्रॉमिस डे) 😂


छठे दिन देवी का परसाद मिलेगा (किस डे) 😂

सातवे दिन देवी के साथ जगराता करेंगे (वैलेंटाइन डे) 😂

ये सब शादी के पहले के चोंचले है

Rose Day
Propose Day
Chocolate Day
Teddy Day
Promise Day
Kiss Day
Hug Day
VALENTINES DAY

ये सब शादी के पहले के चोंचले है
.
.
.
.
शादी के बाद तो सिर्फ
टिफिन  दे
चाय  दे
रुमाल दे
कंबल दे
सोने दे
मुझे जीने दे 😂😂🤣🤣

रात के ढाई बजे था, एक सेठ को नींद नहीं आ रही थी

रात के ढाई बजे था, एक सेठ को नींद नहीं आ रही थी,
वह घर में चक्कर पर चक्कर लगाये जा रहा था।
पर चैन नहीं पड़ रहा था ।
आखिर  थक कर नीचे उतर आया और कार निकाली
 शहर की सड़कों पर निकल गया। रास्ते में एक मंदिर दिखा सोचा थोड़ी देर इस मंदिर में जाकर भगवान के पास बैठता हूँ।
प्रार्थना करता हूं तो शायद शांति मिल जाये।

वह सेठ मंदिर के अंदर गया तो देखा, एक दूसरा आदमी पहले से ही भगवान की मूर्ति के सामने बैठा था, मगर उसका उदास चेहरा, आंखों में करूणा दर्श रही थी।

सेठ ने पूछा " क्यों भाई इतनी रात को मन्दिर में क्या कर रहे हो ?"

आदमी ने कहा " मेरी पत्नी अस्पताल में है, सुबह यदि उसका आपरेशन नहीं हुआ तो वह मर जायेगी और मेरे पास आपरेशन के लिए पैसा नहीं है "

उसकी बात सुनकर सेठ ने जेब में जितने रूपए थे  वह उस आदमी को दे दिए। अब गरीब आदमी के चहरे पर चमक आ गईं थीं ।

सेठ ने अपना कार्ड दिया और कहा इसमें फोन नम्बर और पता भी है और जरूरत हो तो निसंकोच बताना।

उस गरीब आदमी ने कार्ड वापिस दे दिया और कहा
"मेरे पास उसका पता है " इस पते की जरूरत नहीं है सेठजी

आश्चर्य से सेठ ने कहा "किसका पता है भाई
"उस गरीब आदमी ने कहा
"जिसने रात को ढाई बजे आपको यहां भेजा उसका"।। ।।🙏
इतने अटूट विश्वास से सारे कार्य पूर्ण हो जाते है

घर से जब भी बाहर जाये*

 तो घर में विराजमान अपने प्रभु से जरूर मिलकर जाएं
और
 जब लौट कर आए तो उनसे जरूर मिले
क्योंकि
 उनको भी आपके घर लौटने का इंतजार रहता है