Saturday 21 October 2017

बीवी से झगड़ा ख़त्म हुआ क्या ?

😀😀😀😀😀

पहला दोस्त :- बीवी से झगड़ा ख़त्म हुआ क्या ?
दूसरा दोस्त :-हाँ ....घुटनों के बल चल के आयी थी मेरे पास ।
पहला :-अच्छा ...क्या बोली ?
दूसरा :- बोली ....पलँग के नीचे से निकल आओ,अब नहीं मारूँगी ...!
😜😜😜😜😜

जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो

दीवाली के Rocket को देख के यह एहसास हुआ कि
.
.
.
अगर जीवन में ऊँचाइयों तक पहुँचना है तो,
बोतल का सहारा तो लेना ही पड़ेगा🍾🍾🍺😛😊💫

Sunday 15 October 2017

बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया

*बूढ़ा पिता अपने IAS बेटे के चेंबर में जाकर उसके कंधे पर हाथ रख कर खड़ा हो गया !*
*और प्यार से अपने पुत्र से पूछा...*
*"इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान कौन है"?*
*पुत्र ने पिता को बड़े प्यार से हंसते हुए कहा "मेरे अलावा कौन हो सकता है पिताजी "!*
*पिता को इस जवाब की आशा नहीं थी, उसे विश्वास था कि उसका बेटा गर्व से कहेगा पिताजी इस दुनिया के सब से शक्तिशाली इंसान आप हैैं, जिन्होंने मुझे इतना योग्य बनाया !*
*उनकी आँखे छलछला आई !*
*वो चेंबर के गेट को खोल कर बाहर निकलने लगे !*
*उन्होंने एक बार पीछे मुड़ कर पुनः बेटे से पूछा एक बार फिर बताओ इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान कौन है ???*
*पुत्र ने इस बार कहा...*
*"पिताजी आप हैैं,*
*इस दुनिया के सब से*
*शक्तिशाली इंसान "!*
*पिता सुनकर आश्चर्यचकित हो गए उन्होंने कहा "अभी तो तुम अपने आप को इस दुनिया का सब से शक्तिशाली इंसान बता रहे थे अब तुम मुझे बता रहे हो " ???*
*पुत्र ने हंसते हुए उन्हें अपने सामने बिठाते हुए कहा ..*
*"पिताजी उस समय आप का हाथ मेरे कंधे पर था, जिस पुत्र के कंधे पर या सिर पर पिता का हाथ हो वो पुत्र तो दुनिया का सबसे शक्तिशाली इंसान ही होगा ना,,,,,*
*बोलिए पिताजी" !*
*पिता की आँखे भर आई उन्होंने अपने पुत्र को कस कर के अपने गले लगा लिया !*
*"तब में चन्द पंक्तिया लिखता हुं"*
*जो पिता के पैरों को छूता है *वो कभी गरीब नहीं होता।*
*जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता।*
*जो भाई के पैराें को छुता हें वो कभी गमगीन नही होता।*
*जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता।*
*जो गुरू के पैरों को छूता है*
*उस जेसा कोई खुशनसीब नहीं होता.......*
*💞अच्छा दिखने के लिये मत जिओ*
*बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ💞*
*💞जो झुक सकता है वह सारी*
*दुनिया को झुका सकता है 💞*
*💞 अगर बुरी आदत समय पर न बदली जाये*
*तो बुरी आदत समय बदल देती है💞*
*💞चलते रहने से ही सफलता है,*
*रुका हुआ तो पानी भी बेकार हो जाता है 💞*
*💞 झूठे दिलासे से स्पष्ट इंकार बेहतर है*
*अच्छी सोच, अच्छी भावना,*
*अच्छा विचार मन को हल्का करता है💞*
*💞मुसीबत सब प आती है*
*कोई बिखर जाता हे*
*और कोई निखर जाता हें*
*💞 "तेरा मेरा"करते एक दिन चले जाना है...*
*जो भी कमाया यही रहे जाना हे*

Tuesday 10 October 2017

"मैंने कब बोला" - मुकर गए

पहले बोला कि बात करो,
जो बात करी तो बिगड़ गए,
तो क्यूँ कि बोला कि बात करो।
"मैंने कब बोला" - मुकर गए
फिर खुद ही बोले - "साथ चलो"
मैं साथ चला तो पिछड़ गए।
फिर थक के बोले - "रुको जरा"
मैं अच्छा बोला, अकड़ गए
ये अच्छा क्यों बोल रहे
"तो क्या बोलूँ" - वो झगड़ गए
मैं हुआ परेशां - "यार चलें"
वो वहीँ पे गड़ के ठहर गए
मैं झल्ला करके भाग लिया
वो चीख पड़े कि किधर गए

मैंने कह दिया "आशिक़ी"से जाकर ढूंढ लो

मैंने कह दिया "आशिक़ी"से जाकर ढूंढ लो कोई और ठिकाना।
यंहा तो "आशियाना इश्क़" का कोई लूट ले गया है।।

Monday 2 October 2017

एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर

एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर के कहा कि आज खाना मत बनाना में आज खाना पैक करवा कर ला रहा हूं। रात को घर गया पत्नी ने पूछा ...

😁खाना कहाँ से पैक करवाया ?

पति : Second Wife Se 😊

पत्नी : 😡दे लात-दे घूंसे, पति जी ICU में और सेकेंड वाइफ की फ़ोटो देखे 👇